अंतर्राष्ट्रीय कपास बाजार

09-Aug-2025 08:17 AM

अंतर्राष्ट्रीय कपास बाजार
ICE कपास वायदा ने शुक्रवार को शुरुआती कमजोरी को नजरअंदाज करते हुए 17 से 36 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया, जिसमें दिसंबर अनुबंध हफ्ते के अंत में 24 अंक ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर सूचकांक \$0.134 गिरकर \$98.095 पर आ गया, जबकि कच्चे तेल के वायदा 46 सेंट नीचे रहे।
CFTC डेटा के अनुसार 5 अगस्त के सप्ताह में मैनेज्ड मनी की नेट शॉर्ट पोजीशन में 14,791 कॉन्ट्रैक्ट जोड़े गए। मंगलवार तक यह पोजीशन -55,152 कॉन्ट्रैक्ट पर थी।
6 अगस्त को Cotlook A इंडेक्स 25 अंक घटकर 78.00 सेंट पर रहा। 7 अगस्त को ICE कपास स्टॉक में 3,375 बेल की कमी आई, जिससे प्रमाणित स्टॉक का स्तर 18,242 बेल रह गया। USDA का एडजस्टेड वर्ल्ड प्राइस (AWP) गुरुवार दोपहर 13 अंक घटकर 54.39 सेंट प्रति पाउंड रहा।