साप्ताहिक समीक्षा-मूंग

09-Aug-2025 04:03 PM

लिवाली कमजोर पड़ने से मूंग की कीमतों में गिरावट    

चालू सप्ताह के दौरान मूंग की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला है। बाजार में बढ़े हुए भाव पर बिकवाली तेज होने और लिवाली कमजोर पड़ने से कीमतों पर दबाव बना रहा। कर्नाटक और महाराष्ट्र की प्रमुख उत्पादक मंडियों में नई मूंग की छिटपुट आवक शुरू हो चुकी है। हालांकि, आवक का दबाव पूरी तरह से बनने में अभी लगभग 15 दिन का समय लगेगा। लेकिन नयी फसल की संभावित आवक को देखते हुए स्टॉकिस्टों ने पहले ही बिकवाली बढ़ा दी है, जिससे मूंग की कीमतों में नरमी दर्ज की जा रही है। इस बीच खरीफ सीजन 2025 में मूंग की बुवाई में वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष देशभर में मूंग का बुवाई क्षेत्रफल बढ़कर 32.2 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 1.10 लाख हेक्टेयर अधिक है। यदि आने वाले दिनों में आवक का दबाव बढ़ा और मांग में सुधार नहीं हुआ, तो मूंग की कीमतों में और गिरावट संभव है।बाजार की निगाहें अब नयी फसल की आवक गति व मौसम की स्थिति पर टिकी।  बिकवाली बढ़ने व दाल मिलर्स की लिवाली कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली मूंग की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट  के साथ भाव  मध्य प्रदेश लाइन 7300/7350 रुपए व उत्तर प्रदेश लाइन 7400/7500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। 
राजस्थान 
लिवाली व बिकवाली सुस्त बनी रहने से  चालू साप्ताह के दौरान राजस्थान की मंडियों में मूंग की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और सप्ताहांत में भाव  जोधपुर 6000/7050 रुपए जयपुर 6900/7500 रुपए नागौर 6300/7400 रुपए  मेड़ता 6700/7200 रुपए व किशनगढ़ 5000/7000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।   
मध्य प्रदेश
बिकवाली बढ़ने व लिवाली कमजोर पड़ने  से चालू साप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश मूंग की कीमतों में 200/300 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा देखा गया  और भाव सप्ताहांत में पिपरिया 5500/7600 रुपए इंदौर 7500/7700 रुपए जबलपुर 5000/7300 रुपए हरदा 6000/8200 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।  
महाराष्ट्र  
लिवाली सुस्त पड़ने  से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र मूंग की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी देखी गयी और सप्ताहांत में भाव  लातुर 7000/7500 रुपए अकोला 6250/8650 रुपए ,बार्शी 6000/7000 रुपए,अहमदनगर 5600/7000 रुपए जलगांव 6200/8000 रुपए व खामगाव 5000/7000 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।  
अन्य  
लिवाली बनी रहने से ललितपुर मूंग की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहंत में 7400/7500 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार राजकोट मूंग की कीमतों में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहंत में 6500/7300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
मूंग दाल 
मांग सुस्त बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान मूंग दाल की कीमतों में कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव सप्ताहांत में दिल्ली 9500/11500 रुपए जोधपुर 9000/9700 रुपए जयपुर 8400/8900 रुपए भाटापारा 9150/9550 रुपए जलगांव 9400/9500 रुपए व इंदौर 8800/10200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।