तिलहनों और दलहनों की खरीद अब तक शुरू नहीं, 9 लाख टन से अधिक फसलें MSP से नीचे बिकीं
23-Oct-2025 04:05 PM

तिलहनों और दलहनों की खरीद अब तक शुरू नहीं, 9 लाख टन से अधिक फसलें MSP से नीचे बिकीं
★ खरीद शुरू न होने से किसानों ने 24 सितंबर के बाद से पांच प्रमुख फसलों की 9 लाख टन से अधिक उपज एमएसपी से कम दरों पर बेच दी है।
★ खरीद में देरी की वजह फसलों में अधिक नमी की मात्रा हो सकती है।
★ केंद्र ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के किसानों से तुवर (अरहर), उड़द, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल की खरीद उनके संबंधित एमएसपी पर करने की मंजूरी दी थी। इस पर लगभग 13,890 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बाद में कर्नाटक में भी मूंग की खरीद को मंजूरी दी गई।
★ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से भी तेल बीज और दलहन की खरीद के लिए मंजूरी के अनुरोध प्रक्रिया में हैं। वहीं, महाराष्ट्र और राजस्थान ने भी केंद्र से खरीद की अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार, गुजरात में मूंगफली की खरीद अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
★ सूत्रों ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन के लिए भावांतर योजना लागू करने के अनुरोध को केंद्र ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से इस पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।