सीमित कारोबार के साथ कनाडा में मटर का भाव लगभग स्थिर

23-Oct-2025 08:34 PM

सस्काटून। पश्चिमी कनाडा और खासकर सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त- सस्कैचवान की मंडियों में सीमित कारोबार के बीच मटर का भाव काफी हद तक स्थिर बना हुआ है। पीली मटर का दाम 7.00-7.35 डॉलर प्रति बुशेल के बीच घूम रहा है।

दक्षिण-पूर्वी सस्कैचवान में यह 7.50 डॉलर प्रति बुशेल तक पहूंच सकता है बशर्ते पीली मटर में ग्लायफोसेट अथवा ग्लूफोमिनेट जैसे रसायनों का अवशेष मौजूद न हो।

हरी मटर का मूल्य सुधरकर 9.50-10.00 डॉलर प्रति बुशेल के बीच पहुंच गया जो नम्बर 2 क्वालिटी के माल का मूल्य है और जिसमें चपटे दाने का अंश 3 प्रतिशत से ज्यादा हो। मापले मटर का सांकेतिक मूल्य विभिन्न क्षेत्रों में 9 से 11 डॉलर प्रति बुशेल के बीच बताया जा रहा है। 

मटर के निर्यात में कनाडा की सबसे बड़ी बढ़ा चीन का टैरिफ है जबकि रूस की सख्त चुनौती भी बरकरार है। भारत में पीली मटर पर फ़िलहाल कोई आयात शुल्क लागू नहीं है लेकिन वहां पिछला स्टॉक मौजूद होने से आयात की गति धीमी पड़ गई है चीन में कनाडाई मटर पर 100 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगा हुआ है। 

कनाडा में इस बार मटर का बेहतर उत्पादन हुआ है जिससे निर्यात योग्य स्टॉक में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन दूसरी ओर इसकी वैश्विक मांग कमजोर है। इससे कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

मटर के अंतर्राष्ट्रीय निर्यात बाजार में कनाडा को रूस तथा यूक्रेन की कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। रूस में भी मटर का शानदार उत्पादन हुआ है और वह दाम घटाकर आक्रामक ढंग से अपने उत्पाद का निर्यात कारोबार कर रहा है। इससे कनाडा को भी दाम घटाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।