श्रीलंका में 15-16 जनवरी 2025 को साउथ एशिया एग्री फार्म का आयोजन

19-Nov-2024 10:07 AM

★ भारत सब कॉन्टिनेंटल एग्री फाउंडेशन (BSAF) करेगा श्रीलंका में 15-16 जनवरी 2025 को साउथ एशिया एग्री फार्म का आयोजन।
★ यह आयोजन होटल शांग्री ला कोलम्बो में किया जायेगा। 2023 में पहला आयोजन नेपाल, 2024 में थाईलैंड में किया गया था जिसमें करीब 50 देश और हजार से अधिक लोग हुए थे शामिल।
★ इस सेमिनार में दलहन, तिलहन, चीनी, गेहूं, चावल, मसालों पर चर्चा की जाएगी।
★ भारत सरकार का ओर से कई विभाग उपभोक्ता मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, DGFT एवं पब्लिक/निजी संस्थाएं जैसे नैफेड, WPPS, आल इंडिया रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश फोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन होंगे शामिल।
★ इसके अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी इस आयोजन में लेंगी भाग।
★ प्रोग्राम में भाग लेने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर अपनी सीट बुक करें।
https://www.southasiaagriforum.com/product/exhibition-tickets/
★ पहले की तरह इस आयोजन में भाग लेने से कई प्रतिभागियों को अपना व्यापार बढ़ाने में सहायता मिली।