गेहूं पर 7-8 नवम्बर से चंडीगढ़ में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

01-Oct-2025 08:53 PM

नई दिल्ली। भारतीय गेहूं क्षेत्र के सभी अंगों को एक मंच पर एकत्रित करते हुए उपलब्धियों, चुनौतियों तथा भविष्य की रणनीति पर गम्भीरतापूर्वक विस्तार से चर्चा करने के उद्देश्य से 7-8 नवम्बर 2025 को हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में "व्हीट इन ट्रांसफॉर्मेशन सम्मिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य विषय वस्तु (थीम) है - जलवायु, गुणवत्ता एवं खपत के लिए तैयारी करना।" ये तीन पहली गेहूं एवं इसकी मूल्य श्रृंखला के लिए सबसे आवश्यक और महत्वपूर्ण है। 

इस महत्वपूर्ण उपयोगी एवं लाभप्रद आयोजन में सम्मिलित होने के लिए 100 से ज्यादा फ्लोर मिलर्स, 25 से अधिक बेकर्स, 25 से ज्यादा व्यापारियों तथा 25 से अधिक अवयवों एवं मशीन-उपकरण आपूर्तिकर्ताओं की पूर्ण सहमति (कन्फर्मेशन) हासिल हो चुकी है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गेहूं उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों का अत्यन्त उत्साहवर्धक रिस्पोंस प्राप्त हो रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक प्रतिनिधियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है।

सामान्य भागीदारों के लिए पंजीकरण शुल्क 15,000 रुपए तथा डब्ल्यू पीपीएस, आरएफएमएफए तथा आरएफएमएफओआई के सदस्यों के लिए 7500 रुपए नियत है।

इस रजिस्ट्रेशन में सेमिनार किट, सभी सेशन (सत्र) में पहुंच, कॉकटेल गाला डिनर (7 नवम्बर को), हाई टी एवं लंच (8 नवम्बर को) तथा दोनों दिन चाय / कॉफी की सेवा शामिल है।

रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि व्हीट प्रोडक्ट प्रोमोशन सोसायटी के खाते में पंजाब नेशनल बैंक, सेक्टर ओमेगा, ग्रेटर नोएडा जीबी नगर, उत्तर प्रदेश में जमा की जाएगी। यह सेमिनार ऐसे समय में आयोजित होगा जब प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की बिजाई जोर-शोर से हो रही होगी।