म्यांमार से सितम्बर में भारत को 92 हजार टन उड़द एवं 27 हजार टन तुवर का निर्यात
01-Oct-2025 06:11 PM

रंगून। म्यांमार से दलहनों के भारी-भरकम निर्यात का सिलसिला सितम्बर में भी जारी रहा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सितम्बर 2025 के दौरान म्यांमार से भारत को 92,215 टन उड़द एवं 27,325 टन तुवर का निर्यात किया गया।
इसके अलावा म्यांमार से पाकिस्तान को 9875 टन, वियतनाम को 6258 टन तथा अन्य देशों को 7566 टन उड़द का शिपमेंट हुआ। जहां तक तुवर की बात है तो भारत के अलावा अन्य देशों को म्यांमार से केवल 176 टन का निर्यात किया गया।
भारत में मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। म्यांमार से सितम्बर में चीन को 1470 टन, वितयनाम को 5882 टन, फिलीपींस को 1250 टन तथा अन्य देशों को 4030 टन मूंग का निर्यात किया गया। भारत में म्यांमार से मुख्यतः उड़द एवं तुवर का ही आयात होता है।
उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि म्यांमार से सितम्बर 2025 के दौरान 1,15,914 टन उड़द का निर्यात हुआ जो सितम्बर 2024 के शिपमेंट 87,346 टन से काफी अधिक रहा। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि के दौरान वहां से तुवर का निर्यात भी 21,643 टन से बढ़कर 27,501 टन पर पहुंचा।
चालू कैलेंडर वर्ष के आरंभिक नौ महीनों में यानी जनवरी-सितम्बर 2025 के दौरान म्यांमार में कुल 6,64,351 टन उड़द का निर्यात किया गया जो वर्ष 2024 के इन्हीं महीनों के सकल शिपमेंट 7,29,267 टन से करीब 65 हजार टन कम रहा।
लेकिन दूसरी ओर इस अवधि में म्यांमार से तुवर का निर्यात 2,53,742 टन से सुधरकर 2,58,095 टन पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि म्यांमार से वर्ष 2024 की सम्पूर्ण अवधि (जनवरी-दिसम्बर) के दौरान 9,03,526 टन उड़द तथा 2,99,899 टन तुवर का निर्यात किया गया था।
ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष उड़द के निर्यात में कुछ कमी आएगी जबकि तुवर का शिपमेंट बढ़ सकता है।