रबी फसलों के एमएसपी में 160 से 600 रुपए प्रति क्विंटल तक की वृद्धि होने का अनुमान

01-Oct-2025 08:47 PM

नई दिल्ली। हालांकि आधिकारिक तौर पर आगामी रबी सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषण अभी तक नहीं हुई है लेकिन प्राप्त संकेत से पता चलता है कि 2024-25 की तुलना में 2025-26 के सिजा हेतु विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 160 रुपए से लेकर 600 रुपए प्रति क्विंटल तक का इजाफा हो सकता है।

केन्द्र सरकार गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों उत्पादकों को अधिक से अधिक क्षेत्रफल में खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु समर्थन मूल्य में अच्छी बढ़ोत्तरी कर सकती है। 

2024-25 सीजन के मुकाबले 2025-26 के रबी सीजन हेतु गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल से 160 रुपए बढ़ाकर 2585 रुपए प्रति क्विंटल, जौ का समर्थन मूल्य 1980 रुपए प्रति क्विंटल से 170 रुपए बढ़ाकर 2150 रुपए प्रति क्विंटल,

चना का एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल से 225 रुपए बढ़ाकर 5875 रुपए प्रति क्विंटल मसूर का एमएसपी 6700 रुपए प्रति क्विंटल से 300 रुपए बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल,

सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल से 250 रुपए बढ़ाकर 6200 रुपए प्रति क्विंटल तथा सैफ्लावर कुसुम का समर्थन 5940 रुपए प्रति क्विंटल के वर्तमान स्तर से 600 रुपए बढ़ाकर 6540 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किए जाने की संभावना है। एमएसपी का यह मोटा अनुगमन है जबकि असली तस्वीर सरकारी घोषणा के बाद ही सामने आ पाएगी।  

रबी फसलों की बिजाई का सीजन औपचारित तौर पर 1 अक्टूबर से आरंभ माना जाता है। अक्सर सरकार सितम्बर के तीसरे-चौथे सप्ताह में एमएसपी की घोषणा कर देती है

लेकिन इस बार इसमें कुछ देश हो गई। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इसे घोषित कर कर दिया जाएगा क्षति किसानों के बिजाई के लिए फसलों का चयन करने में सहूलियत हो सके।