साप्ताहिक समीक्षा-मूंगफली
15-Nov-2025 08:26 PM
मंडियों में जोरदार आवक के बावजूद मूंगफली के दाम में तेजी
नई दिल्ली। शानदार उत्पादन की उम्मीद के साथ गुजरात एवं राजस्थान जैसे शीर्ष उत्पादक प्रांतों सहित अन्य राज्यों की प्रमुख मंडियों में खरीफ कालीन मूंगफली की जोरदार आवक होने लगी है मगर कीमतों पर दबाव पड़ने के बजाए उसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है। इससे संकेत मिलता है कि मूंगफली बाजार में अच्छी खरीद-बिक्री हो रही है। इसके अलावा वहां अब कम नमी तथा अच्छी क्वालिटी वाले माल की आपूर्ति बढ़ने लगी है।
आवक
8-14 नवम्बर वाले सप्ताह के दौरान गुजरात के गोंडल में 35-40 हजार बोरी तथा राजकोट में 50-55 हजार बोरी मूंगफली की दैनिक आवक हुई लेकिन फिर भी इसका दाम गोंडल में 125 रुपए सुधरकर 5000/6500 रुपए प्रति क्विंटल तथा राजकोट में 250 रुपए बढ़कर 4000/6250 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
राजस्थान
हालांकि राजस्थान के बीकानेर में सीमित कारोबार के कारण मूंगफली का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा मगर महाराष्ट्र के सोलापुर में 400 रुपए बढ़कर 6800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
उत्तर प्रदेश
मूंगफली के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी उत्तर प्रदेश के महोबा में दर्ज की गई जहां इसका भाव 800 रुपए उछलकर 4800/5600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। झांसी में भाव 100 रुपए सुधरकर 4700/5000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा जबकि मऊरानीपुर में यह 4500/5400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। इन दोनों मंडियों में अच्छी आवक हुई।
मूंगफली दाना
लेकिन छिलका रहित मूंगफली के दाने में कारोबार कमजोर देखा गया जिससे इसका भाव बीकानेर में 500 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गया। लेकिन महाराष्ट्र के सोलापुर एवं नागपुर में मिलर्स तथा निर्यातकों की मजबूत मांग से कीमतों में तेजी रही।
मूंगफली तेल / ब्रांडेड तेल
मूंगफली के ऊंचे दाम के कारण लूज रूप में मूंगफली तेल की कीमतों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। गुजरात के राजकोट, गोंडल, जूनागढ़ एवं जामनगर में इसका दाम 65 रुपए बढ़कर 1450 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंचा। इसी तरह राजकोट में 15 किलो वाले तेलिया टीन का मूल्य 130 रुपए की वृद्धि से 2390 रुपए पर पहुंचा। अन्य केन्द्रों में भी इसमें 100 रुपए प्रति किलो की तेजी रही। ब्रांडेड एवं फिल्टर्ड तेल की कीमतों में भी सुधार दर्ज किया गया।
