सीमित कारोबार के साथ कनाडा में मटर का भाव स्थिर

08-Nov-2024 05:59 PM

रेगिना। कनाडा की मंडियों में अच्छी आपूर्ति एवं उपलब्धता के बीच कारोबार सीमित होने से मटर का भाव पिछले कुछ समय से स्थिर बना हुआ है। इसके तहत पीली मटर का दाम 10.00-10.50 डॉलर प्रति बुशेल एफओबी पर बरकरार है जबकि रसायन युक्त श्रेणी का उत्पाद अगले वर्ष की डिलीवरी के लिए 12 डॉलर प्रति बुशेल तक पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह हरी मटर की कीमत 15-16 डॉलर प्रति बुशेल पर अटकी हुई है और मापके मटर का दाम 18 से 22 डॉलर प्रति बुशेल के बीच बताया जा रहा है। फसल की कटाई तैयारी पहले ही समाप्त हो चुकी है। 

भारत में सिर्फ पीली मटर के आयात की अनुमति दी गई है और यहां कनाडा तथा रूस से इसका नियमित आयात हो रहा है। हालांकि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक स्तर पर दूरियां बढ़ती जा रही है मगर व्यापारिक संबंधो पर अभी तक इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है। यदि कनाडा से भारत में मटर के आयात की गति धीमी पड़ती है तो इसका कारण राजनयिक तनाव नहीं बल्कि भारत की जरूरत में कमी आना हो सकता है। दरअसल यहां पूर्व में आयातित मटर का विशाल स्टॉक अभी मौजूद है और इसकी बिजाई का सीजन आरम्भ हो गया है। दिसंबर 2024 के अंत तक पीली मटर का आयात हो सकता है। घरेलू प्रभाग में विभिन्न दलहनों और खासकर तुवर, उड़द, तथा मसूर के साथ-साथ चना का दाम भी एक निश्चित सीमा में स्थिर हो गया है इसलिए आयातक कोई विशेष जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते है। 

भारत और चीन जैसे मटर के शीर्ष आयातक देशो में कनाडा को रूस की सख्त प्रर्तिस्पर्धा एवं गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है इसलिए निर्यातकों को अपने उत्पाद के दाम में मनमानी बढ़ोत्तरी करने की स्वतंत्रता नहीं मिल रही है। उत्पादकों को भी पता है कि ऊंचे दाम पर उसकी बिक्री अटक सकती है। यूक्रेन सहित कई अन्य देश भी अपनी मटर के साथ वैश्विक बाजार में मौजूद है। कनाडा में अगली बिजाई अप्रैल से शुरू होगी।