News Capsule/न्यूज कैप्सूल: उत्तर-पूर्वी मानसून से तमिलनाडु में 16,000 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न: कृषि मंत्री, तमिलनाडु

23-Oct-2025 04:02 PM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: उत्तर-पूर्वी मानसून से तमिलनाडु में 16,000 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न: कृषि मंत्री, तमिलनाडु
★ तमिलनाडु के कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में जारी उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण लगभग 16,000 हेक्टेयर कृषि भूमि बारिश से डूब गई है। उन्होंने कहा कि जहां भी फसल क्षेत्र का 33 प्रतिशत से अधिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
★ उन्होंने कहा, पहले धान की बोरियां खुले स्थानों पर रखी जाती थीं। अब वर्तमान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी भंडार सुरक्षित और सही तरीके से संग्रहीत हों। वर्तमान सरकार ने अब तक अधिक मात्रा में धान की खरीद की है और किसानों के लिए अतिरिक्त भंडारण सुविधाएं भी तैयार की जा रही हैं।”
★ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु तट के पास बना एक गहरा निम्न दबाव क्षेत्र राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा लेकर आया, जिससे खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।