जीरा कीमतों में गिरावट

05-Mar-2024 06:46 PM

नई दिल्ली । आज जीरा में गिरावट रही। उत्पादक केन्द्रों पर मौसम अच्छा होने के कारण गुजरात की मंडियों में नए जीरे की आवक बढ़नी शुरू हो गई है। ऊंझा मंडी में आवक बढ़कर 35 हजार बोरी एवं राजकोट 10 हजार बोरी की हो गई है।

आवक बढ़ने एवं वायदा में भाव घटने के कारण आज मंडियों में जीरे के भाव 400/500 रुपए प्रति क्विंटल मंदे के साथ बोले गए। वायदा में मार्च का जीरा 215 रुपए एवं अप्रैल का 70 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है।

सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में भी अब मौसम खुल गया है। अतः जल्द ही राजस्थान की मंडियों में भी नए मालों की आवक बढ़नी शुरू हो जाएगी। जिस कारण अभी जीरा कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।