उड़ीसा में चावल की खरीद का आंकड़ा 8 लाख टन बढ़ा
22-Oct-2025 12:52 PM

भुवनेश्वर। केन्द्र सरकार ने 2024-25 के मार्केटिंग सीजन हेतु उड़ीसा में चावल की खरीद का आंकड़ा संशोधित करते हुए 50 लाख टन से बढ़ाकर 58 लाख टन निर्धारित कर दिया है केन्द्रीय खाद्य,
उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि 2024-25 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए धान की खरीद का अनुमान (चावल के संदर्भ में) 40 लाख टन से बढ़ाकर 47 लाख टन तथा रबी सीजन के लिए 10 लाख टन से बढ़ाकर 11 लाख टन नियत कर दिया है।
इसके साथ-साथ खाद्य मंत्रालय ने उड़ीसा सरकार को खाद्य सुरक्षा एवं पूरक पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी आंतरिक जरूरत को पूरा करने के लिए केन्द्रीय पूल से मार्च 2026 तक चावल का अग्रिम उठाव करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। अग्रिम उठाव का कार्य नवम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए।
लगभग 12 लाख टन के अधिशेष स्टॉक को देखते हुए उड़ीसा सरकार चार-बार केन्द्र से खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा निर्धारित कोटे में बढ़ोत्तरी की मांग कर रही थी
ताकि अगले मार्केटिंग सीजन के दौरान खरीदे जाने वाले धान के सुरक्षित भंडारण के लिए खाली जगह का निर्माण हो सके। उड़ीसा में 2025-26 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए 1 नवम्बर से धान की सरकारी खरीद शुरू होने वाली है।
2024-25 सीजन के दौरान उड़ीसा में 92.64 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीद हुई थी जो करीब 63 लाख टन चावल के समतुल्य थी जबकि खाद्य निगम ने वहां केन्द्रीय पूल के लिए केवल 50 लाख टन चावल का उठाव करने का लक्ष्य रखा था।