इंडोनेशिया द्वारा भारतीय मूंगफली आयात पर लगी रोक जल्द खत्म हो सकती है

23-Oct-2025 04:07 PM

इंडोनेशिया द्वारा भारतीय मूंगफली आयात पर लगी रोक जल्द खत्म हो सकती है
★ इंडोनेशिया की एक टीम इस महीने के अंत तक भारत का दौरा करेगी ताकि भारतीय मूंगफली के आयात पर जकार्ता द्वारा लगाई गई रोक को समाप्त करने का रास्ता साफ किया जा सके।
★ इंडोनेशिया ने 3 सितंबर से भारत से मूंगफली के आयात को निलंबित कर दिया था। यह निर्णय 27 अगस्त को जारी एक अधिसूचना के बाद लिया गया था, जिसमें भारतीय मूंगफलियों में अफ्लाटॉक्सिन (एक प्रकार का फफूंदजन्य विष जो अनाज और तिलहनों में पाया जाता है) की मौजूदगी की शिकायत की गई थी।
★ कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के अध्यक्ष ने बताया कि इंडोनेशिया ने भारत के संवाद का जवाब देते हुए एक निरीक्षण दल भेजने की सहमति दी है। यह टीम भारत आकर निरीक्षण करेगी, जिसके बाद इस निलंबन को हटाए जाने की संभावना है।