भारत को खाद्य तेलों की आपूर्ति में इंडोनेशिया प्रथम स्थान पर बरकरार

13-Nov-2025 05:16 PM

मुम्बई। एक अग्रणी उद्योग संगठन- सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले मार्केटिंग सीजन की अम्पूर्ण अवधि यानी नवम्बर 2024 से अक्टूबर 2025 के दौरान भारत में करीब 160.11 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ जिसमें 10.20 लाख टन आरबीडी पामोलीन,

65.02 लाख टन क्रूड पाम तेल (सीपीओ) 61 हजार टन क्रूड पाम कर्नेल तेल, 48.09 लाख टन क्रूड सोयाबीन तेल, 6.60 लाख टन रिफाइंड सोयाबीन तेल, 28.80 लाख टन क्रूड सूरजमुखी तेल, 57 हजार टन रिफाइंड सूरजमुखी तेल और 6 हजार टन क्रूड रेपसीड तेल का आयात शामिल रहा। 

2024-25 के पूरे मार्केटिंग सीजन में भारत के खाद्य तेलों का निर्यात करने में इंडोनेशिया पहले, अर्जेन्टीना दूसरे, मलेशिया तीसरे और रूस चौथे नम्बर पर रहा।

इसके अलावा भारत में ब्राजील, थाईलैंड, नेपाल, यूक्रेन, अमरीका तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कुछ अन्य देशों से भी खाद्य तेल मंगाया गया। 

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 2024-25 के मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) के दौरान भारत में इंडोनेशिया से 35.87 लाख टन, मलेशिया से 28.02 लाख, थाईलैंड से 8.43 लाख, 35.09 लाख, ब्राजील से 11,67 लाख, रूस से 17.45 लाख, यूक्रेन से 5.93 लाख,

अमरीका से 2.07 लाख, नेपाल से 7.46 लाख, संयुक्त अरब अमीरात से 79 हजार तथा संसार के अन्य देशों से 7.32 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया गया। नेपाल से केवल रिफाइंड श्रेणी का खाद्य तेल मंगाया गया जिसमें 23 हजार टन आरबीडी पामोलीन,

6.60 लाख टन रिफाइंड सोयाबीन तेल तथा 57 हजार टन रिफाइंड सूरजमुखी तेल का आयात शामिल था। पांच वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद 2024-25 के सीजन में 6 हजार टन रेपसीड तेल का आयात हुआ।

2023-24 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन में 159.63 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जो 2024-25 के सीजन में बढ़कर 160.11 लाख टन पर पहुंच गया। पहले खाद्य तेलों के आयात में कुछ कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी।