रिफाइंड खाद्य तेल के आयात में करीब 2 लाख टन की गिरावट
13-Nov-2025 08:48 PM
मुम्बई। क्रूड और रिफाइंड श्रेणी के खाद्य तेलों पर आयात शुल्क के बीच अंतर बढ़ने के बाद इंडोनेशिया, मलेशिया एवं थाईलैंड जैसे देशों से आरबीडी पामोलीन के आयात की गति धीमी पड़ गई
लेकिन नेपाल से रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात पर कोई असर नहीं पड़ा और वहां से विशाल मात्रा में इसका शुल्क मुक्त आयात जारी रहा।
इसके बावजूद 2024-25 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) के दौरान भारत में रिफाइंड खाद्य तेलों का कुल आयात घटकर 17,37,228 टन पर अटक गया
जो 2023-24 सीजन के सकल आयात 19,31,254 टन से करीब 2 लाख टन कम रहा। इससे पूर्व भारत में 2022-23 में 21,06,645 टन तथा 2021-22 के सीजन में 18,40,540 टन रिफाइंड तेल मंगाया गया था।
जून 2025 में देश के अंदर 2,29,360 टन रिफाइंड खाद्य तेल का आयात हुआ था मगर उसके बाद अक्टूबर तक किसी माह में इसकी मात्रा एक लाख टन तक भी नहीं पहुंच सकी।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रिफाइंड खाद्य तेल का आयात जुलाई में 71,896 टन, अगस्त में 64,401 टन, सितम्बर में 53 हजार टन तथा अक्टूबर 2025 में 48 हजार टन दर्ज किया गया। नेपाल से आयात पर अंकुश लग जाता तो इसकी मात्रा और भी घट सकती थी।
