1 नवम्बर को केन्द्रीय पूल में 643 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद

13-Nov-2025 07:52 PM

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 नवम्बर 2025 को केन्द्रीय पूल में कुल 643.18 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद था

जो 1 अक्टूबर को उपलब्ध स्टॉक 676.43 लाख टन से 33.25 लाख टन कम लेकिन 1 नवम्बर 2024 को स्टॉक 519.56 लाख टन से 123.62 लाख टन ज्यादा है। 1 नवम्बर 2023 को केन्द्रीय पूल में महज 414.04 लाख टन खाद्यान्न का सटोक उपलब्ध था। 

1 अक्टूबर की तुलना में 1 नवम्बर 2025 को केन्द्रीय पूल में चावल का स्टॉक 356.10 लाख टन से घटकर 335.91 लाख टन तथा गेहूं का स्टॉक 320.33 लाख टन से गिरकर 307.27 लाख टन पर अटक गया।

लेकिन इसी अवधि में धान का 139.22 लाख टन से उछलकर 309.07 लाख टन पर पहुंचा जबकि मोटे अनाजों का स्टॉक 3.18 लाख टन से घटकर 2.04 लाख टन पर अटक गया।  

दरअसल गेहूं की सरकारी खरीद काफी पहले (जून में) समाप्त हो चुकी है और चावल की नई आपूर्ति आरंभ नहीं हुई है।

हालांकि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और उसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा किसानों से खरीफ कालीन धान की जोरदार खरीद की जा रही है लेकिन राइस मिलर्स से उसे चावल  की नई आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। धान के पुराने आवंटित कोटे का चावल उसे थोड़ी बहुत मात्रा में मिल रहा है।