अक्टूबर में खाद्य तेलों का आयात 13.28 लाख टन पर सिमट
13-Nov-2025 05:30 PM
मुम्बई। पूर्व में आयातित माल का ऊंचा स्टॉक मौजूद रहने, वैश्विक बाजार भाव तेज होने तथा घरेलू तिलहन फसल की आवक आरंभ हो जाने के कारण अक्टूबर 2025 में खाद्य तेलों का आयात घटकर 13.28 लाख टन के आसपास अटक गया जो सितम्बर 2025 के विशाल आयात 16.59 लाख टन तथा अक्टूबर 2024 2024 के आयात 14.27 लाख टन से काफी कम मगर उद्योग-व्यापार क्षेत्र के समीक्षकों द्वारा लगाए गए अनुमान 12.50-12.80 लाख टन से कुछ अधिक रहा।
लेकिन इसके बावजूद 2024-25 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) में खाद्य तेलों का सकल आयात बढ़कर 160.11 लाख टन पर पहुंच गया
जबकि 2023-24 के सीजन में 159.63 लाख टन पर ही पहुंच सका था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में चार महीनों में 16 लाख टन से अधिक और एक माह में 16 लाख टन के करीब खाद्य तेलों का आयात हुआ।
एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक भारत में नवम्बर 2024 में 16.14 लाख टन, जुलाई 2025 में 16.17 लाख टन, अगस्त में 16.79 लाख टन और सितम्बर 2025 में 16.59 लाख टन खाद्य तेल मंगाया गया जबकि जून 2025 में 15.98 लाख टन का आयात हुआ था।
इसके अलावा मई 2025 में 12.55 लाख टन, दिसम्बर 2024 में 12.30 लाख टन और जनवरी 2025 में 10.78 लाख टन खाद्य तेल मंगाया गया।
मार्च का आयात 10.45 लाख टन रहा। मार्केटिंग सीजन के दौरान सिर्फ दो महीनों-फरवरी और अप्रैल में खाद्य तेलों का आयात 10 लाख टन से कम हुआ।
फरवरी में 9.63 लाख टन और अप्रैल में 9.46 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया गया था जबकि पाम तेल के आयात में जबरदस्त गिरावट आ गया थी।
एसोसिएशन द्वारा संकलित उपरोक्त आंकड़ों में नेपाल से खाद्य तेलों का हुआ आयात भी शामिल है। नेपाल से मुख्यतः रिफाइंड श्रेणी का खाद्य तेल मंगाया गया और पूरे मार्केटिंग सीजन में इसकी मात्रा 7.46 लाख टन से भी कुछ अधिक रही।
