तमिलनाडु एवं पॉन्डिचेरी में दूर-दूर तक बारिश होने का अनुमान

14-Oct-2025 09:03 PM

चेन्नई। क्षेत्रीय मौसम केन्द्र ने एक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से तमिलनाडु एवं पॉन्डिचेरी के विभिन्न भागों में दूर-दूर तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने या बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

तमिलनाडु के चार जिलों- कोयंबटूर, नीलगिरी, थेनी तथा तेन काशी में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम केन्द्र की एक बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु के कुछ जिलों में 8 से०मी० तक की भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई जिसमें रानीपेट, तेनकाशी एवं बेल्लोर जिले भी शामिल हैं।

इसके अलावा रामेश्वरम, वाडापुडुपट्टू, शिवगंगा, चेन्नई, बोदीनायकनूर सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। इससे धान की फसल को फायदा एवं अन्य खरीफ फसलों को नुकसान हो सकता है। 

मौसम केन्द्र की बुलेटिन में कहा गया है कि चेन्नई तथा इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में आसपान पर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी वापसी यात्रा के दौरान अभी तमिलनाडु नहीं पहुंचा है मगर अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से वहां बारिश हो रही है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रस्थान करने के बाद उत्तर-पूर्व मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है। बुलेटिन के अनुसार कई क्षेत्रों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है मगर कहीं-कहीं इसकी तीव्रता काफी बढ़ जाएगी।