भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 तक देश के केंद्रीय पूल में कुल खाद्यान्न भंडार 676.43 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि (अक्टूबर 2024) के 548.42 लाख टन की तुलना में लगभग 128 लाख टन अधिक है।

14-Oct-2025 09:07 PM


एफसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, चावल का कुल स्टॉक 356.1 लाख टन है, जो पिछले माह (सितंबर 2025) के 369.06 लाख टन से थोड़ा कम है। हालांकि, यह पिछले वर्ष की समान अवधि (310.59 लाख टन) और 2023 के स्तर (221.87 लाख टन) की तुलना में काफी अधिक है।

चावल का मौजूदा भंडार बफर नॉर्म 205.2 लाख टन से करीब 150.9 लाख टन अधिक है।

गेहूं का स्टॉक 320.33 लाख टन दर्ज किया गया, जो सितंबर 2025 के 332.97 लाख टन से थोड़ा घटा है, लेकिन पिछले वर्ष (237.83 लाख टन) और 2023 (239.95 लाख टन) दोनों की तुलना में बेहतर है।

एफसीआई के अनुसार, गेहूं का वर्तमान भंडार बफर नॉर्म 102.5 लाख टन से लगभग 217.8 लाख टन अधिक है।

कुल मिलाकर एफसीआई के पास अक्टूबर 2025 में बफर नॉर्म 307.7 लाख टन (चावल + गेहूं) के मुकाबले 676.43 लाख टन का भंडार है, जो दो गुने से भी अधिक है।

यह बढ़ा हुआ स्टॉक मुख्यतः सरकारी खरीद, स्थिर वितरण व्यवस्था और निर्यात पर नियंत्रण के कारण है।

अनमिल्ड धान का स्टॉक 139.22 लाख टन रहा, जो सितंबर की तुलना में कम है।

मोटे अनाजों का स्टॉक मामूली रूप से घटकर 3.18 लाख टन रहा।