तिलहनी फसलों के दामों में असंतुलन, किसानों में चिंता बढ़ी

09-Jul-2025 03:35 PM

तिलहनी फसलों के दामों में असंतुलन, किसानों में चिंता बढ़ी
★ देश के प्रमुख मंडियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार तिलहनी फसलों के दामों में इस समय मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है।
★ सरसों भरतपुर (राजस्थान) ₹6,690 प्रति क्विंटल और राजकोट (गुजरात) मूंगफली ₹7,500 प्रति क्विंटल पर बिक रही है — दोनों ही फसलें पुरानी MSP से भी 700 रुपये से अधिक ऊपर हैं।
★ लेकिन किसानों की सबसे बड़ी चिंता सोयाबीन और तिल बनी हुई है जिसकी अभी बिजाई चल रही है। 
★ तिल ग्वालियर (म.प्र.) में ₹8,900 पर बिक रहा है, जो MSP से ₹367 नीचे है।
★ सोयाबीन उज्जैन (म.प्र.) में सिर्फ ₹4,350 मिल रहा है — यानी MSP से ₹542 कम।
~~~~~~~
★ किसानों का कहना है कि तिल और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें लगातार घाटे में बिक रही हैं। उन्हें डर है कि अगर मंडियों में यही हाल रहा, तो खरीफ सीजन में इन फसलों की बुवाई घट सकती है।
★ विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कीमतों में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों में उत्पादन पर असर पड़ेगा, जिससे भारत की आयात निर्भरता भी बढ़ सकती है।