सामान्य कारोबार के साथ कनाडा में मसूर का भाव स्थिर

29-Jan-2026 03:10 PM

रेगिना। पिछले सप्ताह पश्चिमी कनाडा की मंडियों में मसूर का भाव मजबूत हुआ था लेकिन चालू सप्ताह के दौरान सामान्य कारोबार के साथ कीमतों में सीमित उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

लाल मसूर का डिलीवरी मूल्य 24 सेंट प्रति पौंड पर स्थिर बना हुआ है और इसके एफओबी फार्म मूल्य के स्तर में भी कोई खास बदलाव नहीं आया है।

हरी मसूर में व्यापारिक गतिविधियां कुछ बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं जिससे नंबर 2 ग्रेड की मोटी हरी मसूर का एफओबी भाव सुधरकर 25-26 सेंट प्रति पौंड पर पहुंच गया है और नंबर 3 ग्रेड का माल भी 22 सेंट प्रति पौंड पर उपलब्ध है। 

कनाडा में नम्बर 2 ग्रेड की छोटी हरी मसूर का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है इसलिए इसका कारोबार बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो आवश्यक भी है।

वहां अप्रैल से मसूर की बिजाई आरंभ होने वाली है और तब तक यदि स्टॉक में गिरावट नहीं आई तो इसकी बिजाई पर असर पड़ सकता है। लाल मसूर का भी कनाडा में अच्छा स्टॉक बताया जा रहा है।

मसूर का निर्यात प्रदर्शन अभी तक बेहतर रहा है और प्रमुख आयातक देशों में इसकी अच्छी मांग भी बनी हुई है। समीक्षकों के मुताबिक तुर्की में आयात कमजोर है क्योंकि वहां कजाकिस्तान से ज्यादा माल मंगाया जा रहा है।

आगामी नई फसल की खरीद-बिक्री के लिए कनाडा में मसूर के कुछ अनुबंध होने लगे हैं और इसकी कीमत भी सामने आने लगी है। ऑस्ट्रेलियाई मसूर भी जोरदार तरीके से वैश्विक बाजार में पहुंच रही है जिससे कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है।