ऑस्ट्रेलिया से बादाम का शानदार निर्यात जारी

29-Jan-2026 03:57 PM

कैनबरा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से नवम्बर 2024 की तुलना में नवम्बर 2025 के दौरान बादाम का निर्यात कुछ घट गया लेकिन फिर भी इसका प्रदर्शन काफी उत्साहवर्धक माना जा रहा है। दरअसल वर्ष 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलिया से बादाम का निर्यात बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 

नवम्बर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रभाग में बादाम की आपूर्ति काफी घट गई। वर्ष 2024 की तुलना में 2025 के नवम्बर बादाम की आपूर्ति 29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1843 टन पर सिमट गई जो पिछले 14 वर्षों में सबसे कम मासिक आपूर्ति मानी गई।

इसी तरह बादाम का मासिक निर्यात भी 5.4 प्रतिशत गिरकर 12,627 टन रह गया। लेकिन यह मात्रा वर्ष 2024 से पूर्व के साल में नवम्बर माह के निर्यात से काफी अधिक रही। नवम्बर 2024 में बादाम का निर्यात शीर्ष स्तर पर पहुंचा था। 

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया से कुल 12,627 टन बादाम का निर्यात हुआ जिसमें से अकेले चीन को 8555 टन का शिपमेंट किया गया। इसके अलावा वियतनाम को 1670 टन, स्पेन को 411 टन, तुर्की को 792 टन, भारत को 495 टन तथा जर्मनी को 206 टन बादाम का निर्यात हुआ।

नवम्बर 2024 के मुकाबले नवम्बर 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया से चीन, वियतनाम एवं स्पेन को बादाम के निर्यात में बढ़ोत्तरी हुई लेकिन तुर्की, भारत एवं जर्मनी के शिपमेंट में कमी आ गई। भारत में ऑस्ट्रेलियाई बादाम का आयात 10 प्रतिशत घट गया।

चालू मार्केटिंग सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रभाग एवं निर्यात बाजार में कुल मिलाकर 1,35,198 टन बादाम की आपूर्ति हुई जो पिछले सीजन की समान अवधि की तुलना में 6.4 प्रतिशत कम रही।

नवम्बर 2025 तक बादाम का घरेलू एवं निर्यात कारोबार अब तक के दूसरे सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। 2024-25 के सीजन में शानदार उत्पादन होने से बादाम का निर्यात नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था जबकि 2025-26 के सीजन में उत्पादन कम होने से निर्यात में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है।