चीन में पाकिस्तान से चावल का अच्छा आयात

29-Jan-2026 05:04 PM

कराची। वर्ष 2025 के दौरान पाकिस्तान से चीन को चावल के निर्यात में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी हुई और इसका कुल निर्यात बढ़कर 6.20 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

इस अवधि के दौरान चीन के खरीदारों ने सेमी मिल्ड, फुल्की मिल्ड एवं टुकड़ी चावल के आयात पर विशेष जोर दिया। कुल मिलाकर वर्ष 2025 में पाकिस्तान से चीन को करीब 1.58 लाख टन चावल का निर्यात किया गया। 

चीन का गुआंग डांग प्रान्त चावल के सबसे प्रमुख आयातक के रूप में उभर कर सामने आया जिसने पाकिस्तान से 2.60 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य का 62 हजार टन चावल मंगाया।

इसके बाद बीजिंग में 154.80 लाख डॉलर मूल्य के 43 हजार टन चावल का आयात किया गया जबकि शेष चावल का आयात चीन के अन्य प्रांतों के व्यापारियों ने किया। चालू वर्ष में भी आयात जारी रहने की संभावना है। 

व्यापार विश्लेषकों के अनुसार पाकिस्तान का चावल प्रतिस्पर्धी मूल्य स्तर पर उपलब्ध था, वहां धान से चावल की मिलिंग के मानक में सुधार आ गया है और चावल की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है।

इससे चीन के व्यापारी पाकिस्तानी की खरीद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चीन में थाईलैंड, वियतनाम एवं म्यांमार जैसे देशों से भी चावल का आयात होता है और इसे भारत में भी मंगाया जाता है।

चीन स्वयं चावल का शीर्ष उत्पादक देश है मगर फिर भी वहां इसके भारी आयात की आवश्यकता बनी रहती है क्योंकि कुल उत्पादन घरेलू मांग से कम होता है।