न्यूज कैप्सूल

27-Jul-2024 11:35 AM

★ आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में अच्छी बारिश से किसानों की चिंताएं घटी, पहले बारिश कमजोर रहेने से चिंता थी कि जल संसाधनों से सिंचाई की जाए परन्तु इस सप्ताह हुई बारिश से किसान उत्साहित।

★ आंध्र प्रदेश के 26 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश पहुंची।

★ राज्य में कुल बिजाई 34 लाख हेक्टेयर पहुंची जिसमें धान की हिस्सेदारी 15 लाख हेक्टेयर व मूंगफली की 5.5 लाख हेक्टेयर है।

★ तेलंगाना में भी यही हाल। धान व कपास की बिजाई 24 लाख हेक्टेयर पहुची, कुछ क्षेत्रों में बिजाई समय पर न होने से किसानों ने दोबारा बिजाई की थी। परन्तु अब स्थिति सामान्य है।

★ तेलंगाना में धान व कपास की बिजाई, गत वर्ष से अधिक हुई।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

★ Farmers' worries reduced due to good rains in Andhra Pradesh and Telangana. Earlier, due to weak rains, there was a concern that irrigation should be done using water resources, but due to the rains this week, farmers are excited.

★ 26 districts of Andhra Pradesh received more than normal rains.

★ Total sowing in the state reached 34 lakh hectares, in which the share of paddy is 15 lakh hectares and groundnut is 5.5 lakh hectares.

★ Same is the situation in Telangana. Sowing of paddy and cotton reached 24 lakh hectares. In some areas, due to sowing not being done on time, farmers had done sowing again. But now the situation is normal.

★ Sowing of paddy and cotton in Telangana was more than last year.