म्यांमार: चावल निर्यात बढ़ोतरी
09-Jul-2025 12:31 PM

म्यांमार: चावल निर्यात बढ़ोतरी
★ वित्तीय वर्ष 2025-2026 (1 अप्रैल से) की पहली तिमाही में म्यांमार ने 6.14 लाख टन से अधिक चावल और टूटा चावल निर्यात किया।
★ यह जानकारी म्यांमार राइस फेडरेशन (MRF) के व्यापार आंकड़ों से मिली है।
★ अप्रैल में 1.42 लाख टन,मई में 5.29 और जून में 2.12 लाख टन निर्यात किया गया।
★ चालू वित्त वर्ष में 30 लाख टन चावल निर्यात करने का लक्ष्य रखा गया है।
★ पिछले वित्त वर्ष 2024-2025 (1 अप्रैल – 31 मार्च) में म्यांमार ने 24.8 लाख टन चावल और टूटा चावल का निर्यात कर 1.129 अरब डॉलर की आय अर्जित की थी। उस वर्ष का लक्ष्य 25 लाख टन था।