भारत काबुली चना निर्यात में उभरता हुआ बड़ा खिलाड़ी
09-Jul-2025 12:05 PM

भारत काबुली चना निर्यात में उभरता हुआ बड़ा खिलाड़ी
★ तुर्की में मई माह के चना आयात में 38% की बढ़ोतरी
★ TURKSTAT के अनुसार मई में कुल 30,039 मीट्रिक टन चना आयात किया गया, जो अप्रैल महीने के 21,845 MT से 38% अधिक है।
★ अब तक चालू वर्ष में तुर्की ने कुल 1.33 लाख मीट्रिक टन चने का आयात किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.37 लाख मीट्रिक टन था।
★ मई महीने में रूस सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता रहा, जिसने 18,566 मीट्रिक टन चना तुर्की भेजा। भारत ने 6,314 मीट्रिक टन के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मेक्सिको 3,025 मीट्रिक टन तीसरे स्थान पर रहा।
~~~~~~~
भारत का बढ़ता निर्यात:
★ भारत काबुली चना के निर्यात में तेजी से उभर रहा है।
★ अप्रैल 2025 में भारत ने 36,656 मीट्रिक टन काबुली चना निर्यात किया, जो अप्रैल 2024 के 22,341 मीट्रिक टन के मुकाबले 64% अधिक है।
★ वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने कुल 99,158 मीट्रिक टन काबुली चना निर्यात किया था, जो FY 2024-25 में बढ़कर 1.31 लाख टन तक पहुंच गया।
★ इस मजबूत वृद्धि के साथ भारत न केवल तुर्की जैसे प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर काबुली चना के एक प्रमुख निर्यातक के रूप में उभर रहा है।
★ भारत में आगामी त्यौहारी मांग के साथ साथ निर्यात मांग निकलने से भविष्य में कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद।