कनाडा: सास्केचेवान में दलहनी फसलों की स्थिति
09-Jul-2025 12:06 PM

कनाडा: सास्केचेवान में दलहनी फसलों की स्थिति
★ सास्केचेवान में चना, मसूर, मटर की फसल की स्थिति अलग-अलग क्षेत्रों में अलग है।
★ कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा से निचले खेतों में पानी भर गया है, जबकि कई इलाके गंभीर रूप से सूखे की चपेट में हैं।
★ करीब 60-70% दालें अच्छी स्थिति में हैं, जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में 30-40% फसलें खराब से औसत स्थिति में हैं।
★ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फूल बनने की अवस्था पर असर पड़ा।
★ वहीं जिन क्षेत्रों में जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में बारिश हुई, वहां किसान फंगल रोगों से बचाव के लिए फफूंदनाशक का छिड़काव कर रहे हैं।
★ स्टैटिस्टिक्स कनाडा के अनुसार, इस साल सास्केचेवान में चना, मसूर और सूखी मटर की बुवाई में मामूली वृद्धि का अनुमान है।
★ मध्यम तापमान और जुलाई में अच्छी वर्षा होने पर फसल बेहतर होगी।