नई फसल की कटाई-नजदीक होने से कनाडा में मसूर का बाजार लगभग स्थिर

31-Jul-2025 08:51 PM

वैंकुवर। कनाडा में मसूर की नई फसल की कटाई-तैयारी का समय काफी नजदीक आ गया है इसलिए पुराने स्टॉक का कारोबार सुस्त पड़ने लगा है।

हालांकि चालू सप्ताह के आरंभ में लाल मसूर का भाव अपेक्षाकृत मजबूत बना रहा मगर हरी मसूर की कीमतों में नरमी का माहौल देखा गया। लाल मसूर का एफओबी फार्म मूल्य 28-29 सेंट प्रति पौंड देखा जा रहा है और कुछ खरीदार आगामी नई फसल के लिए अग्रिम अनुबंध करने में अब भी सक्रियता दिखा रहे हैं। 

छोटी हरी मसूर का बाजार लगभग शांत पड़ा हुआ है। जो थोड़े-बहुत खरीदार हैं वे इसका प्लांट 33 सेंट प्रति पौंड के आसपास ही देने को तैयार है जबकि उत्पादक इसे कम मान रहे हैं।

जहां तक मोटी (बड़ी) हरी मसूर का सवाल है तो इसके पुराने फसल- दोनों का एफओबी फार्म मूल्य 37 सेंट के करीब चल रहा है लेकिन इस मूल्य स्तर पर खरीदारों की दिलचस्पी काफी कम देखी जा रही है। 

छोटी हरी मसूर की कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि एक तो इसके बिजाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुई है और दूसरे, इसकी औसत उपज दर भी ऊंची रहने की संभावना है जिससे कुल पैदावार में वृद्धि होगी।

इसकी मांग भी कमजोर है और व्यापारी इसकी खरीद सीमित दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन भारी वर्षा की आशंका से लाल और हरी दोनों श्रेणी की मसूर की क्वालिटी के प्रति चिंता बढ़ती जा रही है।

यदि यह खतरा बढ़ता है कि मसूर की उच्च क्वालिटी एवं निम्न श्रेणी के बीच कीमतों का अंतर बढ़ सकता है। भारत में मसूर के आयात पर 10 प्रतिशत का बुनियादी सीमा शुल्क लगा हुआ है।