MSP से नीचे सभी दलहनों के दाम, किसान संकट में; खरीफ की बुवाई घटने की आशंका
09-Jul-2025 03:21 PM

MSP से नीचे सभी दलहनों के दाम, किसान संकट में; खरीफ की बुवाई घटने की आशंका
★ देश के प्रमुख कृषि मंडियों में दलहनों की थोक कीमतें इस समय सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से काफी नीचे चल रही हैं। इससे किसानों में गहरी नाराजगी है और खरीफ सीजन में दलहनों की बुवाई पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
★ सबसे बड़ी गिरावट उड़द में दर्ज की गई है — महाराष्ट्र के बार्शी मंडी में कीमतें MSP से करीब ₹1,800 नीचे रही। मध्यप्रदेश की खिरकिया मंडी में मूंग की कीमतें ₹1,182 कम, अरहर ₹950 तक नीचे और चना ₹200 तक MSP से नीचे बिक रहा है। मसूर भी ₹50 नीचे दर्ज हुई है।
★ विडंबना यह है कि थोक मंडियों में कीमतें गिरने के बावजूद खुदरा बाजार में दालों के दाम अब भी ऊंचे बने हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है — मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन? व्यापारी, मिलर, थोक विक्रेता, आयातक या निर्यातक?
★ जब किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य ही नहीं मिलेगा, तो वे खरीफ बुवाई से पीछे हट सकते हैं। यह केवल दलहनों तक सीमित नहीं है — सोयाबीन, कपास जैसी अन्य प्रमुख खरीफ फसलें भी MSP से नीचे बिक रही हैं। इस स्थिति में किसानों के पास व्यवहारिक विकल्प नहीं बचे हैं।
~~~~~~~~
★ किसानों को राहत देने के लिए जरूरी है कि MSP पर सख्ती से खरीद सुनिश्चित करे, आयात-निर्यात नीति को किसान हितैषी बनाए, मंडियों में पारदर्शिता और निगरानी को मजबूत करे।
★ यदि यह स्थिति जारी रही, तो खरीफ में दलहनों की बुवाई में भारी गिरावट आ सकती है। इससे देश की आत्मनिर्भरता पर असर पड़ेगा और भारत दलहनों का शुद्ध आयातक बन सकता है।