मोज़ाम्बिक कस्टम्स अथॉरिटी ने पुराना आर्डर किया कैंसिल, तुअर निर्यात को दी अनुमति

07-Aug-2025 01:29 PM

मोज़ाम्बिक कस्टम्स अथॉरिटी ने पुराना आर्डर किया कैंसिल, तुअर निर्यात को दी अनुमति
★ मोज़ाम्बिक कर प्राधिकरण, कस्टम्स महानिदेशालय ने  आज पत्र 64/AT/DGA/DNPA/410/2025 जारी कर कहा कि 
★ तुअर के निर्यात की अनुमति तत्काल प्रभाव से दी जाती है।
★ निर्यात दस्तावेजों में कंपनियों को आर्थिक मंत्रालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें यह पुष्टि हो कि अब ICMP.JP की क्षेत्रीय निगरानी इस नए मंत्रालय के अंतर्गत है।
★ सभी कंपनियाँ, जिनके पास ICM, IP द्वारा जारी उत्पत्ति प्रमाण पत्र (Certificate of Origin) है और जो नए मंत्रालय Ministry of Economy के अधीन है, निर्यात मात्रा की किसी सीमा के बिना निर्यात कर सकती हैं।
★ सूची-1 में शामिल वे अधिकृत कंपनियाँ जिन्होंने अक्टूबर 2025 तक उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय से उत्पत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, उन्हें भी मान्यता दी जाएगी।
★ दिनांक 5 अगस्त 2025 को जारी स्मरणपत्र संख्या 687/AT/DGA/DNPA/410/2025 अब अमान्य माना जाएगा।