ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 17.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान
07-Aug-2025 03:38 PM

रियो डी जेनेरो। दक्षिण अमरीका महाद्वीप में अवस्थित दुनिया के सबसे प्रमुख सोयाबीन उत्पादक एवं निर्यातक देश- ब्राजील में एक बार फिर इस महत्वपूर्ण तिलहन का जोरदार उत्पादन होने की संभावना व्यक्त की गई है।
एक अग्रणी कृषि सलाहकार फर्म के अनुसार 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के दौरान ब्राजील में सोयाबीन का कुल उत्पादन बढ़कर 17.72 करोड़ टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है जो 2024-25 के रिकॉर्ड उत्पादन से भी करीब 2.5 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके फलस्वरूप ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात भी समीक्षाधीन अवधि में 10.60 करोड़ टन से बढ़कर 11 करोड़ टन पर पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहां सोयाबीन की बिजाई अगले महीने से शुरू होगी और वर्ष 2026 के जनवरी-फरवरी माह से नई फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो जाएगी।
घरेलू उत्पादन में शानदार बढ़ोत्तरी होने की संभावना तथा अमरीका की विदेश व्यापार नीति में अनिश्चितता के कारण ब्राजील को सोयाबीन का निर्यात बढ़ाने का भरपूर अवसर मिल सकता है।
अमरीका ने ब्राजील के कई उत्पादों पर 6 अगस्त से 50 प्रतिशत का टैरिफ लागू कर दिया है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण उत्पादों को उसके दायरे से बाहर रखा है।
एक अन्य विश्लेषक फर्म ने ब्राजील में 2024-25 सीजन के मुकाबले 2025-26 सीजन के दौरान सोयाबीन का उत्पादन 5.6 प्रतिशत बढ़कर 17.82 करोड़ टन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।
उसका मानना है कि वहां इस महत्वपूर्ण तिलहन फसल के बिजाई क्षेत्र में 2 प्रतिशत का इजाफा होगा और इसकी औसत उपज दर भी ऊंची रहेगी। रियो ग्रैंड डो सूल प्रान्त में भयंकर बाढ़ के कारण इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन काफी घट गया जबकि अगले साल बढ़ने के आसार हैं।
अमरीकी कृषि विभाग की विदेश कृषि सेवा (फास) ने ब्राजील में सोयाबीन का रकबा 3 प्रतिशत बढ़कर 491 लाख हेक्टेयर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है और घरेलू प्रभाग में 580 लाख टन की क्रशिंग-प्रोसेसिंग होने की संभावना व्यक्त की है।
इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि ब्राजील में 2024-25 के मुकाबले 2025-26 सीजन के दौरान सोयाबीन के उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी।