केन्द्रीय पूल में करीब 502 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक

13-Mar-2025 01:50 PM

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा संचालित केन्द्रीय पूल में 1 मार्च 2025 को 367.92 लाख टन चावल तथा 134.06 लाख टन गेहूं के साथ कुल 501.98 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद था जो 1 फरवरी 2025 को कुल स्टॉक 501.80 लाख टन से 18 हजार टन ज्यादा था।

फरवरी के आरम्भ में चावल का स्टॉक 340.06 लाख टन तथा गेहूं का स्टॉक 161.74 लाख टन रहा था। इस तरह फरवरी की तुलना में मार्च के आरम्भ में चावल का स्टॉक 27.86 लाख टन बढ़ गया मगर गेहूं के स्टॉक में 27.62 लाख टन की भारी गिरावट आ गई।

दरअसल खरीफ कालीन धान की जोरदार कस्टम मीलिंग होने के कारण खाद्य निगम को राइस मिलर्स की ओर से भारी मात्रा में नियमित रूप से चावल की आपूर्ति हो रही है जबकि गेहूं की कोई आपूर्ति नहीं हो रही है मगर स्टॉक से इसकी भारी निकासी अवश्य हो रही है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1 फरवरी के मुकाबले 1 मार्च 2025 को केन्द्रीय पूल में धान का स्टॉक 501.47 लाख टन से 42.72 लाख टन घटकर 458.75 लाख टन तथा मोटे अनाजों का स्टॉक 1.53 लाख टन से गिरकर 86 हजार टन रह गया। इससे पूर्व 1 मार्च 2024 को केन्द्रीय पूल में 262.86 लाख टन चावल एवं 96.92 लाख टन गेहूं के साथ केवल 359.78 लाख टन खाद्यान्न तथा 473.19 लाख टन धान एवं 3.90 लाख टन मोटे अनाजों का स्टॉक मौजूद था।

1 मार्च 2023 को भी स्टॉक कम रहा था। उस समय 210.54 लाख टन चावल तथा 116.70 लाख टन गेहूं के साथ कुल 327.24 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद था जबकि धान का स्टॉक 379.80 लाख टन एवं मोटे अनाजों का स्टॉक 2.61 लाख टन दर्ज किया गया था। 

केन्द्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद का समय नजदीक आता जा रहा है। कुछ इलाकों में नए गेहूं की आवक जल्दी ही शुरू होने वाली है जबकि अप्रैल से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में इस महत्वपूर्ण खाद्यान्न की जोरदार आपूर्ति शुरू हो जाएगी और इसके साथ ही सरकारी खरीद की गति भी बढ़ेगी।

सरकार ने चालू वर्ष के लिए फिलहाल 310 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि गेहूं का कुल घरेलू उत्पादन बढ़कर 1154.30 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।