2 अगस्त को पीएम- किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त होगी जारी
31-Jul-2025 08:56 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा 20 जुलाई को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में पीएम-किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के सम्बन्ध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। कृषि मंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करके समूचे देश के किसान को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
अपने संदेश में कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन में फसलों का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है जबकि किसानों के लिए एक और अच्छी खबर है।
प्रधानमंत्री द्वारा 2 अगस्त को ठीक 11 बजे आपके खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि का सीधे अंतरण (ट्रांसफर) किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के किसानों को सम्बोधित भी करेंगे। ये कार्यक्रम आपके गांव में, कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के संस्थानों में, कृषि विश्वविद्यालयों में, बाजार (मंडी) परिसरों में तथा पैक्स के मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
अपने-अपने निकटवर्ती कार्यक्रम स्थलों का पता लगालें और वहां अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री का भषण अवश्य सुनें। इन कार्यक्रमों में आपसे सम्मिलित होने का आग्रह करता हूं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर पीएम- किसान सम्मान निधि के जारी होने की तिथि के सम्बन्ध में भ्रामक जानकारी दी जा रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की थी।
उन्होंने किसानों से इस तरह की अफवाह अथवा भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा था कि जब इस निधि का ट्रांसफर होगा तब सही तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और किसानों को केवल उसी घोषणा पर विश्वास करना चाहिए।