तुवर उत्पादक राज्यों में खरीद जारी

25-Apr-2025 10:31 AM

तुवर उत्पादक राज्यों में खरीद जारी
★ 2024-25 में सरकार ने मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत तुवर, उड़द और मसूर की राज्यों के कुल उत्पादन के 100% तक खरीद को मंजूरी दी है।
★ कृषि मंत्री ने खरीफ 2024-25 के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित 9 राज्यों में 13.22 लाख मीट्रिक टन तुवर की खरीद को मंजूरी दी है।
★ आंध्र प्रदेश में खरीद अवधि 30 दिन बढ़ाकर अगले महीने की 22 तारीख तक कर दी गई है।
★ अब तक 5 राज्यों में 22 अप्रैल तक 3.92 लाख मीट्रिक टन तुवर की खरीद हो चुकी है।