तुवर को छोड़ अन्य दलहन फसलों का रकबा गत वर्ष से आगे
26-Aug-2025 09:28 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्तमान खरीफ सीजन में 22 अगस्त तक दलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र सुधरकर 112.77 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया जो पिछले साल की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 111.42 लाख हेक्टेयर से 1.35 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।
खास बात यह है कि केवल अरहर (तुवर) को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख दलहन फसलों- मूंग, उड़द, मोठ एवं कुलथी आदि के रकबे में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। तुवर का रकबा भी गत वर्ष के काफी करीब पहुंच गया है।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर अरहर (तुवर) का उत्पादन क्षेत्र 44.77 लाख हेक्टेयर से घटकर 43.98 लाख हेक्टेयर रह गया लेकिन मूंग का बिजाई क्षेत्र 33.50 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 33.95 लाख हेक्टेयर तथा उड़द का क्षेत्रफल 20.31 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 21.71 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।
इसी तरह मोठ का उत्पादन क्षेत्र 9.11 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 9.17 लाख हेक्टेयर, कुलथी का 23 हजार हेक्टेयर से सुधरकर 26 हजार हेक्टेयर और अन्य दलहनों का बिजाई क्षेत्र 3.50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.70 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।
लेकिन सभी दलहनों का उत्पादन क्षेत्र अब भी पंचवर्षीय औसत क्षेत्रफल से पीछे है जबकि अधिकांश इलाकों में बिजाई की प्रकिया समाप्त हो चुकी है।
इसके अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में मानसून की जोरदार बारिश होने तथा खेतों में पानी भर जाने से दलहन फसलों को क्षति होने की सूचना भी मिल रही है।