सोयाबीन का रकबा गत वर्ष से पीछे- मूंगफली का आगे

22-Jul-2025 06:04 PM

नई दिल्ली। पिछले साल की तुलना में वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर मूंगफली के उत्पादन क्षेत्र में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है मगर सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र घट गया है केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 के मुकाबले 2025 के दौरान 18 जुलाई तक सोयाबीन क्षेत्रफल 118.96 लाख हेक्टेयर से घटकर 111.67 लाख हेक्टेयर पर अटक गया। दूसरी ओर मूंगफली का रकबा 37.16 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 38.01 लाख हेक्टेयर पर अटक गया। 

बिजाई क्षेत्र का राज्यवार आंकड़ा भी सामने आ रहा है। इसके तहत समीक्षाधीन अवधि के दौरान सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र महाराष्ट्र में 47.70 लाख हेक्टेयर से घटकर 44.67 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 10.80 लाख हेक्टेयर से गिरकर 9.55 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 4.26 लाख हेक्टेयर से गिरकर 4.01 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 2.85 लाख हेक्टेयर से घटकर 2.24 लाख हेक्टेयर तथा तेलंगाना में 3.34 लाख हेक्टेयर से फिसलकर 3.30 लाख हेक्टेयर रह गया।

इस तरह उपरोक्त राज्यों में सोयाबीन का क्षेत्रफल गत वर्ष के 68.95 लाख हेक्टेयर से घटकर 63.77 लाख हेक्टेयर रह गया। इस आंकड़े में सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य- मध्य प्रदेश तथा कुछ अन्य प्रांतों का बिजाई क्षेत्र शामिल नहीं है। 

जहां तक मूंगफली का सवाल है तो इसका उत्पादन क्षेत्र प्रमुख उत्पादक प्रांतों में 29.87 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31.28 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया। इसके तहत क्षेत्रफल गुजरात में 18.28 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 19.42 लाख हेक्टेयर तथा राजस्थान में 7.43 लाख हेक्टेयर से उछलकर 9.15 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर कर्नाटक में 1.68 लाख हेक्टेयर से घटकर 1.18 लाख हेक्टेयर, आंध्र प्रदेश में 1.21 लाख हेक्टेयर से गिरकर 56 हजार हेक्टेयर तथा महाराष्ट्र में 1.27 लाख हेक्टेयर से फिसलकर 97 हजार हेक्टेयर पर अटक गया।