साप्ताहिक समीक्षा-सोयाबीन

09-Sep-2023 03:23 PM

क्रशिंग मिलों की कमजोर लिवाली से सोयाबीन का भाव नरम   
नई दिल्ली। क्रशिंग-प्रोसेसिंग इकाइयों की मांग कमजोर पड़ने से 1-7 सितम्बर वाले सप्ताह के दौरान तीनों शीर्ष उत्पादक राज्यों- मध्य प्रदेश, महराष्ट्र एवं राजस्थान में सोयाबीन का भाव नरम रहा। राजस्थान के कोटा में दो इकाइयों में इसका दाम 125 रुपए गिरकर 4975 रुपए प्रति क्विंटल तथा एक अन्य मिल में 175 रुपए घटकर 5250 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।
मध्य प्रदेश  
मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम में 125-200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। देवास की एक मिल के लिए इसका भाव 200 रुपए घटकर 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। इसी तरह उज्जैन में भी इसका दाम 200 रुपए नीचे आया। कई मिलों में यह 150-175 रुपए कमजोर पड़ा। राज्य में सोयाबीन का भाव ऊंची में 5075 रुपए प्रति क्विंटल तथा नीचे में 4900 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया जबकि अधिकांश कारोबार 5000-5050 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य स्तर पर हुआ। 
महाराष्ट्र 
उधर महाराष्ट्र में सोयाबीन के दाम में 25-50 रुपए की नरमी रही। वहां इसका भाव ऊंचे में 5230 रुपए प्रति क्विंटल एवं नीचे में 4975 रुपए प्रति क्विंटल रहा जबकि अधिकांश कारोबार 5100/5200 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य स्तर पर हुआ। दिलचस्प बात यह है कि गिरते  बाजार के बीच महाराष्ट्र में कुछ इकाइयों के लिए सोयाबीन का मूल्य कुछ बढ़ गया। 
सोया तेल (रिफाइंड)
सोयाबीन का भाव नरम पड़ने से सोया रिफाइंड तेल का दाम भी कमजोर रहा। इसमें 15-20 रुपए की गिरावट रही। राजस्थान के कोटा में इसका मूल्य 30 रुपए घटकर 920 रुपए प्रति 10 किलो तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में 20 रुपए गिरकर 900 रुपए प्रति 10 किलो रह गया। मुम्बई में यह 930 रुपए पर स्थिर रहा। नागपुर में 20 रुपए की गिरावट रही। मध्य प्रदेश में भी भाव नरम रहा।
आवक 
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक 1 सितम्बर को 1.90 लाख बोरी, 2 सितम्बर को 85 हजार बोरी दर्ज की गई। सोयाबीन की प्रत्येक बोरी 100 किलो या 1 क्विंटल की होती है। मंडियों में इसकी आवक घटती जा रही है।