साप्ताहिक समीक्षा - मूंगफली
19-Oct-2025 02:37 PM

नए माल की आवक बढ़ने से मूंगफली बाजार में चमक लौटी
नई दिल्ली । प्रमुख उत्पादक राज्यों- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक आदि की महत्वपूर्ण मंडियों में मूंगफली के नए माल की आवक तेजी से बढ़ने लगी है जिससे कारोबारी गतिविधियां और कीमत तेज होती जा रही है। 11-17 अक्टूबर वाले सप्ताह के दौरान गुजरात की गोंडल मंडी में मूंगफली की आवक बढ़ते हुए 70 हजार बोरी तथा राजकोट में 30 हजार बोरी तक पहुंच गई। गोंडल में भाव 50 रुपए सुधरकर 4750/6250 रुपए प्रति क्विंटल हो गया जबकि राजकोट में 5000/6000 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।
मूंगफली
मूंगफली का दाम राजस्थान के बीकानेर में 5200 रुपए प्रति क्विंटल तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में 6600 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा मगर उत्तर प्रदेश के महोबा एवं मऊरानीपुर में 500-500 रुपए की वृद्धि के साथ 4200/5300 रुपए प्रति क्विंटल एवं 4000/5400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
झांसी
लेकिन झांसी में भाव 300 रुपए गिरकर 4200/5200 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। मूंगफली की आवक बढ़ते हुए झांसी में 30 हजार बोरी, महोबा में 15-16 हजार बोरी तथा मऊरानीपुर में 2500 बोरी पर पहुंची।
मूंगफली दाना
छिलका रहित मूंगफली के दाने में कारोबार कुछ कमजोर रहने से बीकानेर में 40/50 काउंट वाले माल का दाम 100 रुपए गिरकर 8500 रुपए प्रति क्विंटल तथा नागपुर में 50/60 काउंट वाले माल का भाव 10500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। वहां 60170 काउंट वाले मूंगफली दाने का दाम भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 9900 रुपए प्रति क्विंटल रह गया
मूंगफली तेल
लूज रूप में मूंगफली तेल में मांग सामान्य रहने से गुजरात में इसका दाम 1375 रुपए प्रति 10 किलो पर स्थिर रहा जबकि राजस्थान में 20 रुपए की नरमी रही।
ब्रांडेड तेल
कोटा में ब्रांडेड मूंगफली तेल में 2300 रुपए प्रति टीन (15 लीटर) के मूल्य स्तर पर कोई बदलाव नहीं देखा गया। इसी तह जयपुर एवं नेवाई में फिल्टर्ड मूंगफली तेल का दाम पिछले स्तर पर स्थिर रहा।
मूंगफली ऑयल केक
मूंगफली ऑयल केक में भी ज्यादा कारोबार नहीं हुआ लेकिन डीओसी में खरीद बिक्री हुई और इसके मूल्य में 1000-1500 रुपए प्रति टन तक की तेजी दर्ज की गई आगामी समय में मूंगफली की आवक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है