साप्ताहिक समीक्षा- मूंगफली
09-Aug-2025 04:35 PM

उत्तर प्रदेश की मंडियों में मूंगफली का मिश्रित कारोबार
नई दिल्ली। सामान्य आवक एवं सीमित कारोबार के साथ गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में 2-8 अगस्त वाले सप्ताह के दौरान मूंगफली का भाव लगभग स्थिर बना रहा लेकिन उत्तर प्रदेश में इसमें 100-200 रुपए की तेजी-मंदी दर्ज की गई। वहां इसका दाम झांसी में 100 रुपए सुधरकर 4500/4800 रुपए प्रति क्विंटल तथा महोबा में 200 रुपए बढ़कर 4500/5000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया मगर मऊरानीपुर में 150 रुपए गिरकर 4500/4850 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।
गुजरात
मूंगफली का दाम गुजरात के राजकोट में 5000/7500 रुपए, राजस्थान के जोधपुर में 6500 रुपए, बीकानेर में 5300 रुपए तथा महाराष्ट्र के सोलपुर में 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।
मूंगफली दाना
छिलका रहित मूंगफली के दाने में सीमित कारोबार के कारण कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया लेकिन नागपुर में 60/70 काउंट वाले दाने का भाव 100 रुपए गिरकर 9700 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।
मूंगफली तेल
लूज रूप में मूंगफली तेल की अच्छी खरीद बिक्री होने से गुजरात में इसका दाम 40 रुपए बढ़कर राजकोट, गोंडल, जूनागढ़ एवं जामनगर में 1340 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। राजकोट में 15 किलो वाले तेलिया टीन का मूल्य भी 25 रुपए सुधरकर 2165 रुपए पर पहुंच गया।
ब्रांडेड तेल
उधर राजस्थान के कोटा में ब्रांडेड मूंगफली तेल में मांग कमजोर पड़ने से कीमत 50 रुपए घटकर 2400 रुपए प्रति टीन (15 लीटर) पर आ गया मगर जयपुर में फिल्टर्ड मूंगफली तेल का भाव पुराने स्तर पर स्थिर रहा। मूंगफली ऑयलकेक में 2000 रुपए प्रति टन का सुधार दर्ज किया गया।
बिजाई / उत्पादन
खरीफ कालीन मूंगफली की बिजाई का सीजन अंतिम चरण में पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर इसका उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष के 43.50 लाख हेक्टेयर से घटकर इस बार 42.60 लाख हेक्टेयर पर अटक गया है जो सामान्य औसत क्षेत्रफल 45.10 लाख हेक्टेयर से काफी पीछे है। कुछ क्षेत्रों में बिजाई अभी जारी है। मूंगफली के समर्थन मूल्य में अच्छी बढ़ोत्तरी की गई है।