साप्ताहिक समीक्षा-धान-चावल
09-Aug-2025 04:40 PM

सामान्य कारोबार के बीच धान-चावल की कीमतों में सीमित सुधार
नई दिल्ली। अधिकांश मंडियों में धान की आवक नहीं या नगण्य हो रही है और इसलिए इसका कारोबार काफी सिमट गया है। इससे कीमतों में भी ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है।
दिल्ली
2-8 अगस्त वाले सप्ताह के दौरान दिल्ली की नरेला मंडी में 3 से 5 हजार बोरी के बीच धान की दैनिक आवक हुई और केवल 1509 हैण्ड का भाव 30 रुपए सुधरकर 2950 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा। छत्तीसगढ़ की भाटापाड़ा मंडी में 6 से 9 हजार बोरी की दैनिक आवक के बीच महामाया धान का दाम 100 रुपए की वृद्धि के साथ 2200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा वहां राजिम मंडी में 8-10 हजार बोरी धान की रोजाना आवक हुई लेकिन कीमतों में स्थिरता का माहौल बना रहा।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर मंडी में पहले 5000 बोरी धान की आपूर्ति हो रही थी जो बाद में घटते हुए 1500 बोरी रह गई। इसी तरह राजस्थान की बूंदी मंडी में धान की दैनिक आवक घटकर 1000 बोरी रह गई। सुगंधा का भाव 200 रुपए बढ़कर 2700/2800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
चावल
जहां तक चावल का सवाल है तो इसकी कीमतों में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया। भारतीय चावल का निर्यात ऑफर मूल्य घटाकर पिछले डेढ़ साल के निचले स्तर पर आ गया जिससे इसकी वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
टैरिफ
अमरीका में 7 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू हो गया है इसलिए वहां भारतीय चावल का निर्यात प्रभावित होने की आशंका है। लेकिन ब्रिटेन में निर्यात बढ़ सकता है। पश्चिम एशिया एवं खाड़ी क्षेत्र के देशों में बासमती चावल तथा अफ्रीकी देशों में मोटे चावल की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है जिससे भारत को फायदा होगा। बांग्ला देश का चावल आयात टेंडर भी भारत को ही हासिल होने वाला है।
भाटापाड़ा / अमृतसर
खरीदारों की मांग से भाटापाड़ा में श्रीराम चावल का भाव 100 रुपए बढ़कर 6000/6100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया जबकि अन्य किस्मों के चावल में स्थिरता रही। अमृतसर में भी ज्यादातर किस्मों के चावल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन पी आर 11 का दाम 125 रुपए सुधरकर 4200/4250 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। उत्तराखंड की नगर मंडी में चावल के मूल्य में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।
हरियाणा / राजस्थान
जबकि राजस्थान की बूंदी मंडी में चावल की कीमत मजबूत रही। लेकिन हरियाणा की बेंचमार्क करनाल मंडी में 1509 सेला के दाम में 100 रुपए तथा 1509 सेला चावल का भाव 100 रुपए सुधरकर 5800/6100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर 1718 सेला चावल का मूल्य 100 रुपए गिरकर 6400/6600 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।