साप्ताहिक समीक्षा-चना

09-Aug-2025 02:55 PM

मांग सिमित बनी रहने से चना की कीमतों में घट बढ़ जारी      

नई दिल्ली। चना बाजार में चालू सप्ताह के दौरान तेजी-मंदी का रुख बना रहा। ऊँचे भावों पर खरीदारों की रुचि कम होने के कारण लिवाली शांत रही। जिससे कीमतों को स्थायी समर्थन नहीं मिल सका चना दाल की मांग सीमित बनी रही, जिससे दाल मिलर्स ने भी खरीदारी से दूरी बनाए रखी।
पिछले तीन महीनों से चना के आयात में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते प्रमुख बंदरगाहों पर आयातित चना का स्टॉक घटता जा रहा है। आयात में कमी के चलते कांडला, मुंद्रा और हजीरा पोर्ट पर चना का कुल स्टॉक घटकर 1 अगस्त तक 3,67,501 टन रह गया है। आयात की यही स्थिति बनी रही और घरेलू मांग में सुधार हुआ तो आगे कीमतों में तेजी देखी जा सकती है। दाल मिलर्स की लिवाली सिमित बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में इस साप्ताह 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहंत में मध्य प्रदेश लाइन 6275/6300 रुपए व राजस्थान लाइन 6325/6350 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। 
पोर्ट 
पोर्ट पर आयातित चना की उपलब्धता कमजोर पड़ने मांग में सुधार होने से आयातित चना की कीमतों में इस साप्ताह 25/50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी।और इस बढ़त के साथ भाव मुंबई तंज़ानिया 6225/6250 रुपए नवाशेवा ऑस्ट्रेलिया 6350/6375 रुपए व मुंद्रा 6175/6200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
राजस्थान 
दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों मांग सुस्त पड़ने से इस साप्ताह राजस्थान चना की कीमतों में 25/50 रुपए प्रति क्विंटल तेजी मंदी दर्ज की गयी और इस तेजी मंदी के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 5300/5825 रुपए जयपुर 6350 रुपए बीकानेर 5900/6100 रुपए किशनगढ़ 5850/5900 रुपए व कोटा 5400/5825 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।  
महाराष्ट्र 
लिवाली व बिकवाली सुस्त पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र चना की कीमतों में 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 5800/6700 रुपए लातूर 6300/6400 रुपए अकोला 6450 रुपए नागपुर 6450/6475 रुपए व अहमदनगर 6000/6200 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।  
मध्य प्रदेश
लिवाली बनी रहने से इस साप्ताह मध्य प्रदेश चना की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी मंदी दर्ज की गयी और इस तेजी मंदी  के साथ भाव सप्ताहांत में अशोकनगर 5900/6000 रुपए गंजबासोदा 5600/6000 रुपए सागर 5700/6000 रुपए कटनी 6250/6300 रुपए व इंदौर 6250/6450 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
अन्य 
लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान रायपुर चना की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी  के साथ भाव सप्ताहांत में 6150/6450 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार कानपुर चना की कीमतों में भी  इस साप्ताह 25 रुपए प्रति क्विंटल सुधरकर सप्ताहांत में 6400 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।   
चना दाल    
मांग सिमित बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान चना दाल की कीमतों में 50/100 रुपए क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घाट बढ़  के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली 7375/7750 रुपए भाटापरा 7500/7650 रुपए कटनी 7700 रुपए,गुलबर्गा 7600/7800 रुपए जलगांव 7800/8200 रुपए इंदौर 7800 रुपए जयपुर 7350 रुपए व कानपुर 7250/7300 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।