News Capsule/न्यूज कैप्सूल: पिछले दिनों में हुई बारिश का फसलों पर असर

28-Jan-2026 11:09 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: पिछले दिनों में हुई बारिश का फसलों पर असर 
बलरामपुर
★ मौसम ने अचानक करवट बदली। बीती रात से सुबह तक गरज-चमक के साथ हुई हल्की बारिश ने क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत। इस बारिश को विशेष रूप से गेहूं की फसलों के लिए लाभकारी।
★ यदि बारिश थोड़ी और होती तो फसलों को अधिक लाभ मिल सकता था।
~~~~
बाराबंकी
★ बाराबंकी में आज सुबह हुई बेमौसम बारिश से किसानों को मिश्रित परिणाम। इस बारिश से जहां सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा, वहीं गेहूं की फसल के लिए यह लाभकारी। 
★ बारिश के साथ चली हवाओं के कारण सरसों के फूल झड़े। इससे सरसों की पैदावार में कमी आने की आशंका। 
~~~~~~
नवाबगंज
★ बहराइच के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश से गेहूं और मक्का की फसलों को लाभ पहुंचा। यह बारिश ऐसे समय हुई जब इन फसलों को सिंचाई की आवश्यकता थी।
~~~~
अयोध्या
★ अयोध्या में इस वर्ष गेहूं की खेती का रकबा पिछले साल की तुलना में कम। 
~~~~
श्रावस्ती
★ श्रावस्ती जिले में बीती रात हुई बारिश से किसानों को बड़ी मिली राहत। 
★ इस बारिश से गेहूं, सरसों सहित सभी रबी फसलों को लाभ पहुंचा। 
~~~~~
सादाबाद
★ हाथरस के सादाबाद में मंगलवार सुबह मौसम बिगड़ा। दिनभर और आधी रात तक हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ी।
★ खेतों में पानी भरने और तेज हवाओं के कारण गेहूं तथा सरसों की फसलें खेतों में बिछी।
★ गेहूं के किसान शुरुआत में बारिश से खुश थे, लेकिन तेज हवाओं के झोंकों ने उनकी फसल को खेतों में गिरा दिया है। इससे पैदावार घटने की आशंका जताई जा रही है। 
~~~~~
जैतीपुर
★ जैतीपुर में मंगलवार दोपहर बाद से देर रात तक रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी।
★ यह बारिश गेहूं, गन्ना और सरसों की फसलों के लिए फायदेमंद।
~~~~~~
पिपरिया
★ पिपरिया और आसपास के इलाकों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मौसम में अचानक बदलाव आया। रात 2 बजे गरज-चमक के साथ ओले गिरे, जिसके बाद लगभग एक घंटे तक तेज बारिश। किसानों ने गेहूं और चने की फसल को नुकसान की आशंका।
★ मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी । 
★ तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका से किसानों को खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल की चिंता सता रही है। तेज हवा चलने पर बाली पर आ चुके गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ सकता है।
~~~~
लखीमपुर खीरी
★ लखीमपुर खीरी में कल देर शाम हुई तेज बारिश और हवा ने किसानों की चिंता बढ़ाई। इस मौसमी बदलाव से विशेष रूप से सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि गेहूं जैसी कुछ अन्य फसलों को लाभ मिला।
★ तेज हवाओं और पानी के कारण सरसों के खेतों में फूल झड़े।
~~~~~
हुजूरपुर बहराइच
★ हुजूरपुर क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले। रात से शुरू हुई हल्की बारिश सुबह तक जारी रही, जिससे गेहूं, सरसों और मटर जैसी फसलों को काफी फायदा पहुंचा 
~~~~
संतकबीरनगर
★ संतकबीरनगर जिले में देर रात से मौसम का मिजाज बदला, बारिश से गेहूं और सरसों के किसानों को विशेष लाभ।
~~~~~~~
श्रावस्ती
★ देर रात से सुबह तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे किसानों को बड़ी मिली राहत।
★ यह बारिश खासतौर पर गेहूं की फसलों के लिए लाभकारी। 
~~~~~
गोंडा
★ गोंडा में देर रात हुई बारिश से गेहूं और सरसों के किसानों को हुआ फायदा।
★ मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया।