News Capsule/न्यूज कैप्सूल: मटर: कनाडा और चीन के बीच हुए समझौते का असर
28-Jan-2026 10:39 AM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: मटर: कनाडा और चीन के बीच हुए समझौते का असर
★ कनाडाई पीली मटर की कीमतों में हालिया तेजी अब धीमी पड़ने लगी है। जनवरी के तीसरे हफ्ते के बाद बाजार में खरीदारी कुछ ठंडी हुई है और भाव C$7.50–8.25 प्रति बुशल के दायरे में टिके हुए हैं।
★ भाव बढ़ने की मुख्य वजह कनाडा–चीन समझौता रहा, जिसके तहत 1 मार्च से चीन ने कनाडाई येलो पीज़, कैनोला बीज और कैनोला मील पर शुल्क घटाने पर सहमति दी है। इससे बाजार को सहारा मिला, लेकिन अब तेजी की रफ्तार कम हो रही है।
★ इस बीच AAFC के शुरुआती अनुमान के अनुसार 2026/27 में मटर का रकबा घटकर 12 लाख हेक्टेयर रह सकता है। उत्पादन 28.5 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल से कम है।
★ निर्यात 27 लाख टन तक बढ़ सकता है, जबकि अंतिम स्टॉक घटकर 7.55 लाख टन रहने का अनुमान है।
★ कुल मिलाकर कीमतों में उछाल थमता दिख रहा है, लेकिन सप्लाई घटने से बाजार पर नीचे की ओर ज्यादा दबाव नहीं दिखता।
★ मार्च से शिपमेंट शुरू होने से मांग का समर्थन मिलने की उम्मीद, जिसका सीधा असर भारतीय बाज़ारों पर पड़ सकता है।
