चना की अगुवाई में दलहनों का बिजाई क्षेत्र बढ़ा
28-Jan-2026 11:32 AM
नई दिल्ली। रबी कालीन दलहन फसलों की बिजाई लगभग समाप्त होने के बाद जो सरकारी आंकड़ा सामने आया है उससे पता चलता है कि चना की अगुवाई में कुल बिजाई बढ़ी है।
मौसम की हालत आमतौर पर सामान्य बनी हुई है लेकिन हाल की ओलावृष्टि से कहीं-कहीं फसल को आंशिक रूप से नुकसान होने की आशंका है।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के नवीनतम साप्तहिक आंकड़ों से ज्ञात होता है कि रबी कालीन दलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र इस बार 23 जनवरी तक बढ़कर 137.55 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया जो गत वर्ष की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 133.94 लाख हेक्टेयर से 3.61 लाख हेक्टेयर अधिक है।
इस वृद्धि में चना का सर्वाधिक योगदान है जिसका रकबा 91.22 लाख हेक्टेयर से उछलकर 95.88 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।
इसके अलावा मसूर का क्षेत्रफल भी 17.66 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 18.12 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा जबकि अन्य दलहनों का रकबा घट गया।
पिछले साल के मुकाबले मौजूदा रबी सीजन के दौरान मटर का उत्पादन क्षेत्र 8.27 लाख हेक्टेयर से घटकर 7.92 लाख हेक्टेयर उड़द का बिजाई क्षेत्र 5.25 लाख हेक्टेयर से घटकर 4.81 लाख हेक्टेयर, मूंग का क्षेत्रफल 95 हजार हेक्टेयर से फिसलकर 90 हजार हेक्टेयर,
कुलथी का रकबा 2.41 लाख हेक्टेयर से गिरकर 1.98 लाख हेक्टेयर तथा खेसारी सहित अन्य दलहनों का बिजाई क्षेत्र 5.25 लाख हेक्टेयर से घटकर 4.95 लाख हेक्टेयर रह गया।
