News Capsule/न्यूज कैप्सूल: बांग्लादेश ने की सोयातेल और मसूर की खरीद

28-Jan-2026 10:35 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: बांग्लादेश ने की सोयातेल और मसूर की खरीद
★ बांग्लादेश सरकार ने सस्ती दर पर बिक्री के लिए 1 करोड़ लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल और 10,000 टन मसूर खरीदने को मंजूरी दी है। यह वितरण TCB के तहत किया जाएगा।
★ सोयाबीन तेल की खरीद घरेलू टेंडर के जरिए की जाएगी। 50 लाख लीटर तेल सुपर आयल रिफाइनरी लिमिटेड से और 50 लाख लीटर शबनम वेजिटेबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लगभग 186 टका प्रति लीटर की दर पर लिया जाएगा।
★ इसके अलावा 10,000 टन मसूर की खरीद केबीसी एग्रो प्रोडक्ट्स से 70.96 टका प्रति किलो की दर पर की जाएगी।