News Capsule/न्यूज कैप्सूल: मेक्सिको – काबुली चना की स्थिति
28-Jan-2026 11:12 AM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: मेक्सिको – काबुली चना की स्थिति
★ 2026 के लिए मेक्सिको में काबुली चना की स्थिति सामान्य और संतुलित नजर आ रही है। इस साल चना की बुवाई पिछले साल की तुलना में करीब 25–30 प्रतिशत कम हुई है, लेकिन 2025 से बचा हुआ स्टॉक होने के कारण कुल सप्लाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
★ बुवाई में देरी का मुख्य कारण मौसम में बदलाव और किसानों का मक्का जैसी फसलों को प्राथमिकता देना है।
★ इस सीजन मेक्सिको में करीब 1.5 लाख टन काबुली चना उत्पादन का अनुमान है। मांग कुल मिलाकर स्थिर बनी हुई है। मिडिल ईस्ट सबसे बड़ा खरीदार है, जबकि नॉर्थ अफ्रीका, खासकर अल्जीरिया से सरकारी खरीद कम होने के कारण वहां से मांग कमजोर रही है।
★ मेक्सिकन पेसो मजबूत रहने से निर्यातकों को कम फायदा मिल रहा है, क्योंकि डॉलर के मुकाबले पेसो मजबूत होने पर बिक्री की आमदनी घट जाती है।
★ कुल मिलाकर चना की सप्लाई पर्याप्त है, खरीद सीमित लेकिन लगातार है और कीमतें किसानों व बाजार दोनों के लिए संतुलित रहने की संभावना है।
