News Capsule/न्यूज कैप्सूल: चीन और कनाडा के बीच हुए समझौते का असर: बढ़ने लगी कैनोला तेल का व्यापार

28-Jan-2026 10:12 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: चीन और कनाडा के बीच हुए समझौते का असर: बढ़ने लगी कैनोला तेल का व्यापार
★ चीन ने कनाडा से करीब 10 कार्गो (लगभग 6.5 लाख टन) कैनोला खरीदने का सौदा किया।
यह शिपमेंट फरवरी से अप्रैल के बीच होगी।
★ चीन और कनाडा के बीच प्रारंभिक व्यापार समझौता हुआ, जिसके तहत चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ में राहत के बदले कनाडाई कैनोला पर शुल्क कम किए गए।
★ इससे ऑस्ट्रेलियाई कैनोला की हिस्सेदारी प्रभावित हो सकती है। हाल के महीनों में COFCO ने करीब 5 लाख टन ऑस्ट्रेलियाई कैनोला खरीदा था, लेकिन चीन पहुंची ऑस्ट्रेलियाई खेपों की अब तक क्रशिंग नहीं हुई है।
★ इस कारण चीन की कैनोला क्रशिंग इंडस्ट्री फिलहाल ठप पड़ी।
★ इसके साथ ही कैनोला ऑयलमील का निर्यात भी खोला गया जिससे भारतीय सरसों खल का निर्यात प्रभावित हो सकता है।