गेहूं अंतर्राष्ट्रीय समाचार
24-Dec-2025 08:31 AM
गेहूं अंतर्राष्ट्रीय समाचार
एक्सपोर्ट सेल्स रिपोर्ट के एक और अपडेट में बताया गया कि 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में गेहूं की बिक्री 4,32,609 टन रही। यह 3.0–6.0 लाख टन के व्यापारिक अनुमान के मध्य स्तर पर रही और पिछले सप्ताह की तुलना में 13.39% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
CFTC के आंकड़ों के अनुसार, 16 दिसंबर तक शिकागो गेहूं फ्यूचर्स और ऑप्शंस में सट्टेबाजों की नेट शॉर्ट पोजीशन में कुल 20,849 कॉन्ट्रैक्ट की बढ़ोतरी हुई, जिससे कुल नेट शॉर्ट बढ़कर 66,918 कॉन्ट्रैक्ट हो गई। वहीं, केसी (KC) गेहूं में मैनेज्ड मनी ने पिछले मंगलवार तक अपनी नेट शॉर्ट पोजीशन में 8,702 कॉन्ट्रैक्ट जोड़े, जिससे कुल नेट शॉर्ट 25,713 कॉन्ट्रैक्ट पर पहुंच गई।
यूरोपीय आयोग के अनुमान के अनुसार, 1 जुलाई से 21 दिसंबर की अवधि के दौरान यूरोपीय संघ का सॉफ्ट गेहूं निर्यात 1.08 करोड़ टन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1.10 करोड़ टन से थोड़ा कम है।
