News Capsule/न्यूज कैप्सूल: बांग्लादेश द्वारा खाद्य तेल और मसूर की खरीद

24-Dec-2025 12:22 PM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: बांग्लादेश द्वारा खाद्य तेल और मसूर की खरीद 
★ रमजान से पहले बांग्लादेश सरकार ने 4.75 करोड़ लीटर खाद्य तेल और 10,000 टन मसूर दाल की खरीद को मंजूरी दी। 
★ कुल खाद्य तेल में से 3.75 करोड़ लीटर आयात किया जाएगा, जबकि 1 करोड़ लीटर तेल देश में ही खरीदा जाएगा।
★ यह सामग्री ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश (TCB) के माध्यम से वितरित की जाएगी।
★ खाद्य तेल की खरीद पर लगभग 642.45 करोड़ टका और मसूर दाल पर 72.20 करोड़ टका खर्च होंगे। आयातित सोयाबीन तेल नाइजीरिया, अमेरिका और मलेशिया की कंपनियों से लिया जाएगा, जबकि राइस ब्रान ऑयल देश की मिलों से खरीदा जाएगा।
★ इसके अलावा, 10,000 टन मसूर दाल की स्थानीय खरीद भी मंजूर की गई है, जिसे टीसीबी के जरिये रियायती दरों पर वितरित किया जाएगा।